मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Saturday, 1 February 2014

हँसना

जय जिनेन्द्र दोस्तों ! भाइयों और बहनों ! प्रणाम ! नमस्कार ! शुभ  प्रात: !


उत्तम मानवों की आँखें हँसती हैं ! जब भी हँसने का प्रसंग आता है तो उनकी आँखों में ऐसी रोशनी चमकती है कि मानव का मन आनन्द से विभोर हो जाता है ! मध्यम मानव खिलखिलाकर हँसता है और अधम मानव अट्टहास करता है ! उसके ठहाके से दीवारें गूंजने लगती हैं ! इस प्रकार की हँसी असभ्यता और जंगलीपन की प्रतीक है !

No comments:

Post a Comment