वास्तु पाठ -1
दिनांक 9.7.2012 को दिगम्बर
आचार्य श्री 108 गुप्तिनंदी जी गुरुदेव द्वारा रोहतक
चातुर्मास में दिया गया वास्तु सम्बंधित पाठ !
इन आचार्य जी की मुनि दीक्षा 22.7.1991 को आचार्य श्री कुंथूसागर जी के द्वारा रोहतक में
ही हुई थी !
शयन कक्ष व उसमे लगाए जाने वाले चित्र
आचार्य जी के अनुसार कागज़ के चित्र चाहे आराध्य देव या मुनिराज के हों, ऐसे चित्र शयन कक्ष में लगाने पर प्रभु /आचार्य जी/मुनियों की अविनय नहीं होती
दक्षिण की दीवार पर पहाड़ी तीर्थक्षेत्र का चित्र लगाएं जैसे सोनागिरी
जी , ,सम्मेद शिखरजी ,राजगिरि जी
इससे अनेक लाभ होते हैं जैसे
आत्मविश्वास बढ़ता है , व्यापार में दृढ़ता आती है ,कर्ज से मुक्ति मिलती है
!
पश्चिम की दीवार पर तीर्थंकर भगवान का चित्र लगाएं बिलकुल बीच में शयन
कक्ष की पश्चिमी दीवार के ! नैऋतय (south
west corner on west wall ) में आचार्य या गुरु जो जीवित हैं उनके चित्र लगाएं ! वायव्य (North
west corner on west wall ) में आचार्य जो दिवंगत हो चुके हैं उनके चित्र लगाएं ! सभी
चित्र पूर्व मुखी रहेंगें !
उत्तर दिशा में स्वच्छ तालाब या नदी का चित्र लगाएं ( झरना या पहाड़ नहीं
हो ), फूलों की क्यारियों का बगीचा का चित्र लगाएं (लेकिन चित्र में ऊँचें पेड न
हों) !
ऊँचे पेड के चित्र पश्चिम की दीवार पर चलेंगें बीचोंबीच में ! पश्चिम
से पूर्व की और बहता झरना का चित्र लगाएं !
पूर्व दिशा की दीवार में सुन्दर सुन्दर बच्चों के चित्र लगाएं व
चरित्रवान महापुरुषों के चित्र लगाएं जैसे कि सुभाष चंद्र बोस , महारानी
लक्ष्मीबाई , शहीद भगत सिंह , आदि !
यह सब होने से रात्रि में प्रगति सूचक स्वपन आते हैं ! प्रात: काल
इनके दर्शन से पूरा दिन मंगलमय होता है !
यहाँ रहने वालों के पुण्यवान ,भाग्यवान व संस्कारवान सन्तान की
प्राप्ति होती है !
शयन कक्ष में सीलन व दरार न हों ! सोने के बिस्तर के पीछे खिड़की व
दरवाजा न हो ! ऊपर बालकोनी न हो ! लाल व काला पैंट नहीं हो ! सफ़ेद और दुसरे हलके रंग जैसे गुलाबी ,हलका पर्पल
, क्रीम रंग हो सकते हैं !
लड़ाकू योद्धा के चित्र जैसे महाभारत आदि के चित्र घर में नहीं हों
खासकर कि शयन कक्ष में ! लड़ते हुए खूंखार जानवर ,हिंसक पशु ,आदिवासी ,हब्शी ,आदि व
अश्लील असभ्य फ़िल्मी हीरो व हीरोइनों के चित्र बिल्कूल न हों ! इन चित्रों के होने से घर के सदस्यों
के परिणाम बिगड़ते हैं व घर में अशांति पैदा होती है ! कलेश व चरित्रहीनता पनपती है
!
No comments:
Post a Comment