मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Friday, 6 July 2012

मौत खड़ी मुस्काती है


अगर मै चाहूँ भी तो रुक नहीं सकता ए दोस्त
कारण मंजिल खुद ही ढिग बढती आती है !
मै जितना पैर बढाने की कोशिश करता
उतनी ही माटी और धसकती जाती है !
मेरे अधरों में घुला हलाहल है काला
नैनों में नंगी मौत खड़ी मुस्काती है ,
है राम नाम ही सत्य, असत्य सब और कुछ
बस यही ध्वनि कानों से आ टकराती है !
मुनिश्री 108  प्रमाण सागर जी “धर्म जीवन का आधार” से संपादित अंश

No comments:

Post a Comment