मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Tuesday, 24 July 2012

निज में निज को


निज में निज को
नजर रखो तुम उस तरफ भी ,
जो दुःख को हमें दिलाती है ,
शंका  न करो हे  मन मेरे ,
यह  मोह हमें भटकाती है !!

तेरे  नयनों के सामने  में तो ,
छाया है  अज्ञान अंधियारा ,
जिसके कारण हे मन तुमको ,
दीखता न है भव का किनारा !!

कर्ज चुकाओ तप करके तुम ,
जो अनादि से लिया हुआ
दीप जलाओ अन्तस् में तुम,
जो अनादि से बुझा हुआ !!

एक दिवस को आया यहाँ पर ,
एक   दिवस   में   जाएगा
धन वैभव को छोड़ अरे नर ,
क्या इसको लेकर जाएगा !!

फूलों को तुम  दूर  फैंककर ,
शूलों से क्यों नाता जोड़े
दुविधा भ्रम संशय में फंसकर,
संयम  से क्यों नाता तोड़े !!

मुख मोडो सब जग झंझट से ,
आलोकित कर लो निज को
शान्ति सुधा तुम पाओगे फिर,
जब पालोगे निज में निज को!!

हे मन निज में निज को ढूँढो ,
निज सत्ता को जल्दी पाओ
मोह शत्रु को जीत के हे मन,
मुक्ति रमा में रम जाओ !!  

मुनिश्री 108 सौरभ सागर जी महाराज “सृजन के द्वार पर” में

No comments:

Post a Comment