मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Friday, 20 July 2012

किस दिशा में सिर कर के सोयें


वास्तु पाठ -2
दिनांक 16.7.2012  को दिगम्बर आचार्य श्री  108 गुप्तिनंदी जी गुरुदेव द्वारा रोहतक चातुर्मास में  दिया गया वास्तु सम्बंधित  पाठ  ! इन आचार्य जी की मुनि दीक्षा 22.7.1991 को आचार्य श्री कुंथूसागर जी के द्वारा रोहतक में ही हुई थी !
किस दिशा में सिर कर के सोयें
स्वस्थ व्यक्ति को व छोटे बच्चों को कभी भी उत्तर दिशा में सिर कर के नहीं सोना चाहिये ! वास्तु के अनुसार दक्षिण की दिशा यम  की दिशा होती है ! सिर उत्तर को support करता है व पैर दक्षिण को support करते हैं ! इसीलिए दक्षिण व दक्षिण नहीं मिलने चाहिये व उत्तर व उत्तर नहीं मिलने चाहियें !
सँसार की प्रत्येक द्रव्य में चुम्बकीय शक्ति होती है (Magnetic Power )  ! चुम्बक के दो ध्रुव होते हैं दक्षिणी ध्रुव  व उत्तरी ध्रुव (South pole and North pole)  !दक्षिणी  द्रूव ऋणात्मक होता है व  उत्तरी ध्रुव घनात्मक ...South pole denotes Minus (-)  and North pole denotes Plus  (+) .
जब हम चुम्बक के दो समान point को मिलाते हैं तो उनमे विकर्षण होता है ! इसीलिए आम तोर पर मनुष्य को दक्षिण दिशा में ही सिर करके सोना चाहिये ! व्यापारी जरूर दक्षिण  दिशा में ही सिर करके सोयें ! नौकरी करने वाले या मजदूरी आदि करने वाले पश्चिम में सिर करके सोयें !  विशेष परिस्थितियों में जब सम्भव न हो तो पूर्व में भी सिर करके सों सकते हैं लेकिन स्वस्थ व्यक्ति कभी भी उत्तर में सिर करके नहीं सोयें !
उत्तर में सिर करके कौन सोये – अगर किसी व्यक्ति ने समाधि ,संथारा आदि ग्रहण किया है तो या जो व्यक्ति लाइलाज बिमारी से ग्रस्त हैं और डाक्टर वैद्य आदि सब जबाब दे चुके हैं और जिनका मरण नजदीक है ,ऐसे व्यक्ति को भवन के वायव्य दिशा (North west )  के कक्ष में या कमरे में वह भी वायव्य कोने में ही उत्तर में सिर करके सुलाएं ! इससे उनका मरण निराकुलता से शांतिपूर्वक होता है !

No comments:

Post a Comment