दीदी हो या जीजी तुम ,बहना हो या बिटिया तुम ,
जीजा हों या भैया तुम ,बेटे हों या अंकल तुम !
इतना प्यार हमें देना ,हो जाएं बस आपके ख्यालों में गुम ,
एक Gift हमें भी दे
देना ,बस पटाखे कभी न जलाना तुम !!
जरा सोचिये ,जब आप पटाखे फोड़ते
हैं तो कितना नुक्सान करते हैं ? सबसे पहले तो आप अपने खून पसीने से कमाए हुए धन
का नुक्सान करते हैं ! क्या कभी कोई समझदार इन्सान अपने धन को जलता हुआ देखकर खुश
होता है ?
क्या आप जानते हैं कि पटाखे फोड़ने /जलाने से हम पर्यावरण को कितना
नुक्सान पहुंचा रहे हैं ?
क्या आप जानते हैं कि असंख्यात जीव जन्तु पटाखों की
ध्वनि /अग्नि से अन्धे /बहरे हो जाते हैं ?
क्या आप जानते हैं कि असंख्यात जीव
असमय में ही इससे मरण को प्राप्त हो जाते हैं ?
सबसे बड़ी बात .......क्या आप
जानते हैं कि आचार्य गुप्तिनंदी जी के शब्दों
में “पटाखे फोड़ने में हम सब को
सबसे गहन और घृणित संकल्पी हिंसा का दोष लगता है” ?
इसीलिए आप सब थोडा सा चिन्तन करें और पटाखे फोड़ने का अपने जीवन में
त्याग करें ! दीपावली की शुभ कामनाएं !
पल पल सुनहरे फूल खिलें ,
कभी न हो काँटों का सामना !
जिन्दगी आपकी खुशियों से
भरी रहे ,
दीपावली पर हमारी यही
शुभकामना !!
I don’t
like crackers, I hate pollution. The only thing I like about diwali is to see
the city decorated with lights. This year too diwali for me is about lighting
candles/diyas . I do that every diwali , I buy some
candles and light them in evening. After diwali prayers, I sit in my room. Its
impossible for both of us to even think of going out in open, for me its
because of pollution and for her she is
scared of the noise because of crackers.
Now more and more of my friends have joined the anti-cracker
campaign with me that is heartening to see.
Wish you all a very happy and prosperous Diwali.
Celebrate it with candles ,lights ,diyas and sweets ...........
NOT CRACKERS
No comments:
Post a Comment