हर आफत की आंधी से टकराना सीखो ,
अँधेरी रात में दीप जलाना सीखो
जीवन की मुस्कान के लिए समर्पण दो
सुखी बगिया में भी फूल खिलाना सीखो
जिन्दगी आप की फूलों की तरह मुस्कुराए
गम की हवा आपको कभी छू भी ना पाए
यूँ तो लाखों आये मौसम पतझड़ के
पर आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाए
No comments:
Post a Comment