मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Wednesday, 1 August 2012

आचार्य श्री गुप्तिनंदी जी महाराज का 40 वां जन्म जयंती समारोह


आज दिनांक 1.8.2012 को आचार्य श्री   गुप्तिनंदी जी महाराज का  40 वां जन्म जयंती समारोह बड़े धूमधाम से यहाँ रोहतक में मनाया गया ! मेरी और से उनके चरणों में विनयांजली ! 

विषयों से अति दूर हुए हैं , कषाय गण को चूर किया
निरारम्भ हैं पूर्ण रूप से ,सकल संग को दूर किया
ज्ञान ध्यान तप में रत हो अपना जीवन बिता रहे
महा तपस्वी कहलाते हैं ,हमें मनस्वी बना रहे

धरती सेज ,ओढना अम्बर, चिंतन है जिनका भोजन
जियो और जीने दो सबको ,है जिनका जीवन दर्शन
उपदेशामृत से अन्तर के सब पट खोल दिये हैं
गुढ़ गुढ़ प्रश्नों के उत्तर ,हँस –हँस कर बोल दिये हैं

है समय नदी की धार सभी बह जाया करते हैं
है समय बड़ा बलवान प्रबल ,पत्थर झुक जाया करते हैं
हमने देखा है लोग समय के चक्कर खाया करते हैं
कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो इतिहास बनाया करते हैं 

ऐसे ही हैं प्रज्ञा योगी आचार्य श्री  गुप्तिनंदी जी महाराज ! उनके चरणों में बारम्बार नमन !

No comments:

Post a Comment