मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Thursday, 24 January 2013

सच्चे सुख का एक ही रास्ता


जय जिनेन्द्र मित्रों .......शुभ प्रात: प्रणाम
सच्चे सुख का एक ही रास्ता है -ज्ञान , तप एवं संयम का समन्वय ! अकेला ज्ञान अहंकार पैदा करता  है ,अकेला तप कष्टों की अँधेरी खोह में ले जाकर छोड़ता है और अकेला संयम भावनाओं का दमन करता
है !
ज्ञान का काम है प्रकाश करना –प्रकाश होने पर पता चलता है  कहाँ क्या है ,कहाँ क्या नहीं है ! कहाँ उपयोगी चीजें है और कहाँ कचरा भरा हुआ है ! अँधेरे में किसी चीज का सम्यक बोध नहीं हो सकता इसीलिए प्रकाश जरूरी है !
तप का काम है शोधन करना ! कचरे का शोधन उसे जलाने से होता है ! आत्मा कचरे के ढेर से मलिन है !उसे शुद्धि करने के लिए तप की ज्योति को प्रज्वलित करना होगा ! जब तक आंतरिक और बाहिय तप की ज्योति नहीं जलेगी ,आत्मा का शोधन नहीं होगा !
तपस्या से शुद्ध आत्मा पुन: मलिन न हो इसीलिए कचरा आने के रास्ते को बंद करना होगा ! यह काम संयम का है ,चरित्र का है ! संयम निरोधक है ,जहाँ संयम खड़ा है वहाँ किसी अवांछित या असामाजिक तत्व की घुसपैठ  नहीं हो सकती !
आचार्य श्री तुलसी जी “दिये से दिया जले” में  

No comments:

Post a Comment