मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Friday, 25 January 2013

मुनिश्री समन्वय सागर जी का समाधि मरण


जय जिनेन्द्र मित्रों .......शुभ प्रात: प्रणाम

मुनिश्री समन्वय सागर जी का कल सम्मेद शिखर जी में समाधि मरण हो गया ! समाधि के समय 3 आचार्य जी व 8 मुनि उनके पास उपस्थित थे !
वस्तुत:समाधि मृत्यु महोत्सव नहीं ,जीवन जीने की कला है !समाधि पाठ को मृत्यु के अवसर पर पढ़ने की वस्तु न मान लिया जाए और न ही उसे मृत्यु से ही जोड़ना चाहिए !यह जीवन भर चिन्तवन करने का विषय है ,ताकि साधक का मृत्यु के समय भी ज्ञान वैराग्य जागृत रहे और उसे मोह की मार मूर्छित न कर सके !

No comments:

Post a Comment