मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Sunday, 3 March 2013

सानिध्य आर्यिका माँ सरस्वती भुषण जी का








जय जिनेन्द्र बंधुओं ! प्रणाम ! शुभ प्रात: !
आर्यिका माँ सरस्वती भुषण जी व क्षुल्लिका माँ शान्ति भुषण जी के दिव्य दर्शन 12 वर्षों के बाद ! साथ मे ब्रह्मचारिणी प्रियंका दीदी जो 15 वर्षों से उनके साथ साधनारत हैं !उनके सानिध्य मे मुझे रोहतक मे 23.12.2000 को स्याद्वाद धर्म शिक्षण शिविर मे भाग लेने का मौका मिला था ! रानीला तीर्थ क्षेत्र को पद विहार करते हुए मै कल 12 km  उनके साथ रहा ! मेरा सौभाग्य इतनी विदुषी माँ के सानिध्य मे कुछ धर्म चर्चा का भी लाभ मिला !
ऐसे परम पावन गुरुओं का सानिध्य मुझे जीवन मे यूँ ही मिलता रहे !


No comments:

Post a Comment