अनमोल वचन
ज्ञान अर्जन करना अच्छा है ! परन्तु ज्ञान शक्ति पर धरम का अंकुश अवश्य रहना चाहिए ! अंकुश के अभाव में स्वयं का ज्ञान स्वयं के लिये घातक सिद्ध होगा !
सारा संसार स्वार्थ से भरा हुआ है ! जब तक स्वार्थ होता है तब तक सब दौड़ दौड़ कर आते हैं ! किन्तु स्वार्थ के अभाव में कोई किसी को नहीं पूछता है !अत: इस स्वार्थ भरे संसार में धरम ही सब का संरक्षक है !
जो दूसरों का बुरा सोचता है ,वह स्वयं का बुरा करता है! स्वयं के बचाव के लिये जो दूसरों को धोखा देते है वे कभी भी अपने जीवन में सुख: का स्वपन नहीं ले सकते ! अत: किसी भी स्थिति में दूसरों का बुरा न सोचें !
No comments:
Post a Comment