अनमोल वचन
दूसरों को धोखा देकर कोई भी सुख से नहीं रह सकता स्वयं का कुटिलता पूर्ण व्यव्हार स्वयं के लिये दुखद सिद्ध होता है अत: किसी के साथ भी कुटिलता पूर्ण व्यह्व्हार नहीं करना चाहिये
हर व्यक्ति पर मिष्ठ वचन का प्रभाव पड़ता है ! दुनिया को वश में करने केलिये मिष्ठ वचन एक महामंत्र है मिष्ठ वचन से शत्रु भी मित्र बन जाते हैं और मिष्ठ वचन के अभाव में मित्र भी शत्रु बन जाते हैं अत: कर्कश शब्दों का परित्याग करके मधुर वचन का प्रयोग परम अपेक्षा रखता है!
मधुर वचन से शत्रु भी बन जाता है मित्र
वश में करने जगत को है यह मन्त्र पवित्र
खुदा को नापसंद थी शक्ति जबान में
इसीलिए न दी ,उसने हड्डी जबान में
No comments:
Post a Comment