मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Saturday, 4 February 2012

स्वांसों का भरोसा नही

इन स्वांसों का ,
क्या भरोसा ..................!
कब किस मोड पर ,
कब खफा हों ,
दफा हो जाएँ ,
दफ़न का कफ़न देकर ?
परिणाम स्वरुप ,
उस मुडन की ,
छिलन -छुलन की ,
छुभन -चुभनमयी पीड़ा से ,
कब किस क्षण ,
यह छैल छबीली ,
सुन्दर फूलों सी काया ,
सूख कर बिखर जाए ,
सपनों सी ..........
ले जा रे वल्लभ ,
अपनी प्राण प्यारी ,
निरंकुश स्वांसो को ,
कब कहाँ किस आंचल मे ,
छुप जाए झट से ,
लाजवंती सती सी !
और ............. 
क्या पता कब किस गोद मे ,
भूकंप मे .............
सो जाए ,
किस करवट से ,
अपनी होकर भी ,
पराई सी ............!
मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज  "दस धर्म सुधा " मे  (महाराष्ट्र मे आये भूकंप के बाद कही कविता )

No comments:

Post a Comment