मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Monday, 19 March 2012

अरिहंत परमात्मा

            ऐसे ही आप्त को परमेष्ठी ,परमज्योति ,वीतराग ,विमल ,सर्वज्ञ ,कृति ,आदि मध्य अन्त से रहित ,अनादि अनन्त और सार्व (सबका हितैषी ) शास्ता या मोक्ष मार्ग प्रणेता कहा जाता है !
           हे भगवन ! आप परमेष्ठी परा संसारातीता मतलब --यह सँसार दुनियादारी की आत्मा ,बाहिय के पदार्थ को बटोरकर अपने को भाग्यशाली समझता है ! परन्तु आप तो दुनिया की चीजों को लात मारकर ऐसे संपत्ति शाली ,महिमाशाली बने हैं कि सँसार के इन्द्र ,चक्रवर्ती सहित सभी महापुरुष आपको सिर झुकाते हैं ! आप परम ज्योति हैं सदा प्रकाशित रहने वाले हैं अर्थात सँसार के सूर्य चन्द्रमा भी किसी न किसी पदार्थ से  कभी प्रतिहत हो जाते हैं ! वीतरागी हो -आपकी दृष्टि मे न कोई बुरा है न भला ,सभी अपने कर्मों के अधीन होकर परिणमन करते हैं ! आप विमल हैं -आप मे किसी और दूसरी छेज का सम्मिश्रण नही है ! कृति हैं अर्थात आपको कुछ कार्य करने को शेष कुछ रहा नही  जो करना था कर चुके ! सर्वज्ञ हो -भुत ,भविष्यत ,वर्तमान को सम्पूर्ण रूप से जानने वाले हो आपने बताया कैसे मैंने मेरी इस आत्मा को रागादि दोषों को हटाकर   साधना से परमात्मा बना लिया है ! उसी प्रकार प्रत्येक जीवात्मा भी अपने को परमात्मा बना सकता है ,इसीलिए आप सार्व हो और आपका शासन सर्व हितकर है ! सभी उसका ह्रदय से स्वागत करते हैं ,अत: आप ही वास्तव मे शास्ता हो ,इत्यादि सुन्दर शब्दों से सभ्य व्यक्ति आप कि स्तुति करते हैं !
मूल रचना  : मानव धर्म  आचार्य श्री समन्तभद्र स्वामी 
हिन्दी व पद अनुवाद : आचार्य श्री ज्ञान सागर जी व आचार्य श्री विद्या सागर जी    

No comments:

Post a Comment