मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Saturday 22 December 2012

निज परिणति से हम दूर हुए


निज परिणति से हम दूर हुए 

यदि हमें सच्चा सुख व असली यश कहीं प्राप्त हो सकता है तो वह है हमारा चरित्र ! चरित्रवान व्यक्ति को यह दोनों बातें अनायास ही प्राप्त हो जाती हैं !चरित्रवान व्यक्ति ही जीवन में सुख व यश के पात्र होते हैं ! 
 
निज परिणति से हम दूर हुए
परिजन के पालन की धुन में ,
धन संचय की उधेड़बुन में ,
पर को समझाने के चक्कर में !
निज को समझाना भूल गये!
 निज परिणति से हम दूर हुए !!

सब धन की धुन में हैं अटके,
पर परिणति में हैं भटके ,
पर के सत्पथ दिग्दर्शन में !
संकल्प विकल्प सहस्त्र हुए !
निज परिणति से हम दूर हुए !!

पर से सुख पाने के भ्रम में,
वैभव संग्रह के श्रम में ,
पर में ही हम मशगुल हुए!
थक थक कर चकनाचूर हुए !
निज परिणति से हम दूर हुए !!

पद पाने की धुन के पक्के ,
खाकर के भी सौ सौ धक्के ,
सच्चे झूठे वादे करके !
पद पाने में हैरान हुए !
निज परिणति से हम दूर हुए !!
पंडित रतनचंद जी जैन भारिल्ल “ऐसे क्या पाप किये मैंने” में

No comments:

Post a Comment