मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Sunday 28 October 2012

चिन्ता और चिन्तन


चिन्ता हो या चिंतन ,नींद तो दोनों में ही नहीं आती ,पर चिन्ता से चिन्तन श्रेष्ठ है ! चिन्ता एक मानसिक विकृति का नाम है और चिन्तन है विशुद्ध तत्व विचार ! चिन्ता अशांति और आकुलता की जननी है और चिन्तन है निराकुलता और शान्ति का स्त्रोत ! चिंताएं चेतन को जलाती हैं और चिन्तन राग ,द्वेष को ,मन के विकारों को ! चिंताओं के घेरे में आत्मा अनुपलब्ध रह जाता है और चिन्तन से होती है आत्मतत्व की उपलब्धि !

No comments:

Post a Comment