मेरा अपना इसमें कुछ भी नहीं .........

जो भी कुछ यहाँ लिखा है जिनेन्द्र देव और जैन तीर्थंकरों की वाणी है !

जैन साधुओं व साध्वियों के प्रवचन हैं !!

सभी को इसे Copy/Share करने की स्वतंत्रता है !

कोई कापीराइट नहीं ..........

Saturday 24 December 2011

निर्जीव की सजीव बातें कलश और नींव

  कलश  और नींव 
मंदिर के कलशारोहण  के पश्चात नीचे दबी नींव ने कलश से सस्नेह कहा - तुम आ गए बंधू ,अपने बंधू के दर्शन से अपर बंधू को आनन्द प्राप्त होता है ! 
 कलश ने घृणा भरी दृष्टि डाली और गर्व से कहा -तुम जमीन के नीचे धंसी निम्न और मै आकाश में उन्मुख उच्च ! फिर तुम में और मुझ में कैसी मित्रता ,कैसा बन्धुत्व !
इसीलिए की तुम और मै एक ही मंदिर के अवयव हैं -नींव ने मुस्कान बिखेरते हुए कहा !
हा हा हा ,तुम अँधेरे में लिपटी धुल मिटटी में सनी  और मै उज्जवल चमकीले प्रकाश में, बन्धुत्व कैसा ? और ........
 मेरा शरीर  बहुमूल्य धातु से निर्मित हुआ है और तुम ..............कंकरों पत्थरों से  से बनी  हुई   -कलश ने घमंड से कहा !
तुम्हारी और मेरी जननी एक खदान ही तो है ,बस फर्क सिर्फ इतना है कि तुम संस्कारित हो और मै प्राकर्तिक रूप में ! भाग्य ने तुम्हे शिखर पर बिठाया है और मुझे पादमूल में !
तुम वर्तमान को देखो -मै कितना उच्च और तुम तिमिरावृत ..........इतनी विषमता में समता कहाँ शोभनीय है 
अपमानित नींव कुछ धीरे लेकिन गंभीर स्वर में बोली --ठीक है पर तुम ये मत भूल जाना कि ये दीवारें और गुम्बद जिनके सिर पर चढ कर तुम इतना इतरा रहे हो , मेरे ऊपर ही खड़े हैं -मै अगर एक करवट ले लूँ तो तुम सबका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा ! 
अब कलश ने गंभीरता से सोचकर नम्रता से कहा - सत्य कहते हो बन्धु ! उच्च कहलाने वाले कितने निम्नों पर आश्रित हैं ! उनके कंधे पर खड़े होकर वे ऊँचे होने का गर्व करते हैं !लेकिन वास्तव में हम सब समान धरातल पर हैं !
तभी  से नींव और कलश में बन्धुत्व है ,नींव भी मजबूती से दीवारों,गुम्बद को थामे हुए है !

No comments:

Post a Comment